डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) अनुमंडल कार्यालय सभा कक्ष में एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने चारों प्रखंडों के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुये भूमि विवाद, अतिक्रमण, कब्रिस्तान घेराबंदी समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सीओ व थानाध्यक्ष को कहा गया कि प्रत्येक शनिवार को हर हालत में भूमि विवाद संबंधित विशेष बैठक कर उससे जुड़े मामलों का निष्पादन करें जिन अंचलों में एक से अधिक थाना है, वहां अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मचारी को भेजना सुनिश्चित करें। अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिये विशेष अभियान चलाने का निर्देश सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष को दिया गया। एसडीओ ने कहा कि अस्थायी अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए जल्द से जल्द विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। सड़क दुर्घटना में मृतकों को नये प्रावधान के तहत पांच लाख का मुआवजा राशि जिला परिवहन पदाधिकारी के माध्यम से दिया जाना है। एसडीओ ने थानाध्यक्षों को कहा कि संवेदनशील बनते हुये निर्धारित औपचारिकताओं को पूरा करते हुये जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि का भुगतान किया जा सके। हसपुरा सीओ के बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश एसडीओ ने दिया। बैठक में अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, दाउदनगर बीडीओ योगेंद्र पासवान, ओबरा बीडीओ राजू कुमार, दाउदनगर सीओ विजय कुमार, ओबरा सीओ अमित कुमार, दाउदनगर थानाध्यक्ष शशी कुमार राणा, ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, गोह थाना अध्यक्ष शमीम अहमद, हसपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, खुदवां थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा, नगर पर्षद दाउदनगर के सिटी मैनेजर मो. शफी अहमद के अलावे अन्य प्रखंडों के चारों प्रखंडों के पदाधिकारी मौजूद रहे।