मांगों को ले गोलबंद हुआ डीलर्स एसोसिएशन
पीडीएस विक्रेता अपनी मांगों के समर्थन में 21 को पटना में करेंगे प्रदर्शन
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन औरंगाबाद के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई जिसमें बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जन वितरण विक्रेताओं का लंबित 8 सूत्री मांगों के अलावा अन्य मांगों को पूर्ण करने के लिए प्रस्तावित स्थल गर्दनीबाग पटना दिनांक 21.03.2022 को महाधरना एवं प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान सभी विक्रेताओं से किया गया। विक्रेताओं से संबंधित लंबित प्रमुख मांगे गए जिसमें सप्ताहिक छुट्टी अनुकंपा का लाभ में उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त करना, विक्रेताओं को सरकारी सेवक घोषित करना, विक्रेताओं का खाद्यान्न एवं केरोसिन में मार्जिन मनी बढ़ाना, विक्रेताओं को मृत्यु पश्चात 50 लाख रुपए का बीमा लाभ देना इत्यादि शामिल है। इस दौरान जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को महा धरना में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने तथा विक्रेताओं के बीच जाकर जागरूक फैलाने की बातें कहीं गई।
वहीं दूसरी चर्चा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनाज पर चर्चा हुई। प्रायः विक्रेताओं के द्वारा बताया गया कि फरवरी 2022 में भी इस योजना अंतर्गत पूरा खाद्यान्न नहीं रहने के कारण वितरण में दिक्कतें आ रही हैं, साथ ही मार्च 2022 में अब तक इस योजना अंतर्गत किसी भी विक्रेता को खाद्यान्न नहीं है। इस मौके पर उपस्थित विक्रेताओं ने अध्यक्ष को इस आशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलकर उसका निराकरण करने की मांग किया है। वहीं अब तक की सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न नहीं मिलने का संभावना जताई गई।