
मगध हेडलाइंस: मदनपुर (औरंगाबाद) बरगद के पेड़ से लटकर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त समाप्त लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव बुधवार की सुबह बरामद कर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। यह मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव की हैं। जहां उस गांव निवासी रामकेवल सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार ने मंगलवार की देर रात्रि फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया।
बताया जाता हैं कि मृतक युवक लंबे समय से नशे का आदी था जिसने मंगलवार की देर रात्रि एक बरगद के पेड़ में फांसी लगाकर अवसाद में उसने आत्म हत्या कर लिया। वह अक्सर अकेले रहता था। मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था।
थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि परिजनों एवं आसपास के लोगों के मुताबिक मृतक युवक लंबे समय से नशे का आदी था। अवसाद में उसने आत्म हत्या कर लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।