फूल माला व शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
औरंगाबाद। व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद परिसर में गुरूवार को जिला जज के सिरेस्तेदार अशोक कुमार सिन्हा एवं सफाई कर्मचारी गुप्ता राम की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर उन्हें फूल माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं उनके कार्यकाल की सराहना की गई। सेवानिवृत्ति पर उनके कार्यो की सराहना की। बताया गया कि नौकरी में सेवानिवृत्ति सरकारी प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है। नौकरी में रिटायरमेंट की तिथि सेवा में आने पर ही निश्चित हो जाती है। वहीं सेवानिवृत्ति पर सिरेस्तेदार व सफाई कर्मचारी ने भी इस प्रेम के लिए सभी का आभार जताया।