–चितरंजन कुमार
7 दिनों तक चलेगा यज्ञ कार्यक्रम
कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
औरंगाबाद। जम्होर थाना अंतर्गत जर्माखाप गांव में श्री श्री शतचंडी महायज्ञ सह देवी मां एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू हुआ। यह कार्यक्रम सात दिवसीय होगा जो 1 मई से 7 मई तक चलेगा। आपको बता दें कि यह महायज्ञ कार्यक्रम बाल योगी जी महाराज एवं आश्चर्य सूर्यकांत मिश्रा द्वारा श्री श्री शतचंडी महायज्ञ सह देवी मां एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत की गई है जिसमें पहले दिन यानी आज कलश यात्रा सह जलभरी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान भक्ति में नारों से पूरा इलाका गुंजुमान रहा। वहीं लोग भागवत भजन में लीन हो गए। यह पूरे 7 दिनों तक प्रत्येक शाम चित्रकूट के कलाकार द्वारा रसलीला एवं चित्रकूट के रौशनी शास्त्री एवं कथा वाचक सह बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर आसपास के कई गांव वासियों में हर्षोल्लास एवं उमंग का माहौल देखा जा रहा है।