डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंगराही गांव में बुधवार की सुबह गोलीबारी की घटना में दुकानदार पिंटू साव जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे बेहतर उपचार के लिये पटना के किसी बड़े अस्पताल में भेजा गया है। जख्मी पिंटू साव की पत्नी पूनम देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि बुधवार की सुबह आंगन में झाड़ू लगा रही थी। तभी उसने हल्ला सुना कि पिंटू साव को गोली लग गई है। वह चिल्लाते हुये बाहर आयी तो देखा कि वह खून से लथपथ पड़े हैं। उनकी सास ने रोते- चिल्लाते हुये बताया कि वह बिस्कुट लेने दुकान में आयी थी। तो देखा कि गांव के ही एक युवक ने गोली मारा है और गांव के ही एक युवक के साथ बाइक पर बैठ कर पूरब की ओर भाग निकला है। सूचना मिलने पर पहुंची दाउदनगर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ किया। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ दाउदनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पूछे जाने पर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना के कारणो का अभी पता नहीं चला है। पिंटू साव के होश में आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।