चुनाव

जिला परिषद से पुराने दोनों प्रत्याशी हारे, नए चेहरे पर जनता ने किया विश्वास 

        डॉ ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के उतरी क्षेत्र जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव ने 1495 मत से जीत हासिल किया है। उन्होंने निवर्तमान जिला परिषद रामकृष्ण कुमार उर्फ ननकू पांडे को 1495 मत से हराया। अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव को 12056 मत प्राप्त हुआ तथा प्रतिद्वंदी रामकृष्ण कुमार उर्फ ननकू पांडे को 10561 मत प्राप्त हुआ। वहीं जिला परिषद दक्षिणी क्षेत्र संख्या दो से प्रमिला देवी ने 1064 मतों से विजई घोषित किए गए। उन्होंने प्रतिद्वंदी एवं निवर्तमान जिला परिषद शीला देवी को 1064 मतों से हरा दिया। प्रमिला देवी को 8196 मत प्राप्त हुआ तथा निवर्तमान जिला परिषद शीला देवी को 71 32 मत प्राप्त हुआ। लगातार सुबह से ही आगे पीछे चल रहे थे। लेकिन अंतिम परिणाम ऐसा आया कि जिला पार्षद उत्तरी एवं दक्षिणी दोनों से पुराने चेहरे हार गए और जनता ने नए चेहरे पर विश्वास किया। जीत के बाद अमरेंद्र कुमार उर्फ अरविंद यादव ने कहा कि यह जीत हमारी जीत नहीं बल्कि पूरे जनता का जीत है और इसे हमेशा बरकरार रखेंगे जनता ने जो विश्वास किया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और जाति पाती धर्म से उठकर विकास करने का कार्य करेंगे। वहीं मिला देवी ने कहा कि क्षेत्र संख्या 02 की जनता नेे जिस आशा और विश्वास के साथ हमें वोट किया हैं। उसे हमेशा अमल करूंगी। विकास की गंगा बहेगी तथा जो क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है। उसे करने का संकल्प लेकर ही चुनाव मैदान में आई हूं। उसे निश्चित रूप से पूरा करूंगी। दोनों जीते हुए प्रत्याशी को निर्वाचित पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer