25 दिसंबर को होगी मतगणना
औरंगाबाद। जिला विधिक संघ औरंगाबाद में गुरूवार शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान 93 फीसदी अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले को मत पेटियों में कैद कर दिया है। वहीं चुनाव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पहली बार विधिक संघ में अपेक्षा से अधिक मतदान हुआ है। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को बधाई दी हैं। कहा कि 724 मतदाताओं के मतदान के लिए तीन बुथ बनाएं गये थे। पहले मतदान केन्द्र पर 232, दूसरे मतदान केन्द्र पर 234 एवं तीसरे मतदान केन्द्र पर 209 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें कुल 675 अधिवक्ता मतदाताओं ने भाग लिया। इस दौरान अध्यक्ष एकल पद, महासचिव एकल पद, कोषाध्यक्ष एकल पद, अंकेक्षक एकल पद, निगरानी एकल पद, पुस्तकालय अध्यक्ष एकल पद, उपाध्यक्ष तीन-सदस्यीय पद, संयुक्त सचिव तीन सदस्यीय पद, सहायक सचिव तीन सदस्यीय पद, कार्यसमिति सदस्य सात सदस्यीय पद पर मतदान हुआ। वहीं इस दौरान अधिवक्ताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। गौरतलब है कि विधि संघ की चुनावी परिणाम 25 दिसंबर को आएंगी।