
औरंगाबाद। अनुग्रह नारायण रोड से जम्होर जाने वाली मुख्य पथ वर्तमान समय में ट्रकों की आवाजाही के कारण हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक इस सड़क के दोनों और दर्जनों कोचिंग सेंटर एवं विद्यालय भी हैं, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययन-अध्यापन करते हैं। ट्रकों की बेतरतीब आवाजाही से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अतिक्रमण के शिकार होने के कारण सड़क पर ट्रक आ जाने पर पैदल जाना भी मुश्किल रहता है। यही नहीं मोटरसाइकिल और साइकिल वालों को ट्रक गुजरने पर अपनी गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक नो एंट्री का आदेश दिया जाए। लोगों ने यह भी कहा कि भारी भरकम ट्रकों की आवाजाही से पथ का हालत भी जर्जर हो चुका है। साथ ही साथ यह भी मांग किया कि रेक पाइंट में लगने वाले ट्रकों के लिए अलग से पथ का निर्माण किया जाए या बाईपास बनाकर समस्या का समाधान किया जाए।