औरंगाबाद। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे औरंगाबाद ज़िले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। इस बात की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र सिरिस के मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि आगामी 22 जनवरी से आसमान में बादल छाने लगेंगे एवं 23 जनवरी को हल्के बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिन तक आसमान साफ रहेगा एवं कोहरा गिरने की संभावना है। साथ ही तापमान में गिरावट भी होगा। दिनांक 19, 20, 21, 22, 23 जनवरी को अधिकतम तापमान 18, 19, 19.5, 20, 17 और न्यूनतम तापमान 7.5, 8, 8.5, 9, 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है l 21 जनवरी तक 5 से 6 किलोमीटर की गति से पछुआ हवा एवं 22 से 23 जनवरी को से 8 से 10 किलोमीटर की गति से पूर्वा हवा बहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत नही मिलने वाली है और ठंड का प्रकोप जारी रहने का पूर्वनाम है। अभी भी जिन किसान भाईयो के धान के फसल काटने के बाद थ्रेसिंग नही किये है वे यथाशीघ्र थ्रेसिंग करके अनाज को सुरक्षित जगह भण्डारण करें। 12 एवं 13 जनवरी को हुए बारिश से गेहूं एवं सब्जी वाले फसल में नमी कम है तो उन खेतो में सिंचाई के लिए अभी इंतजार करने की सलाह दी जाती है। पशुओं को ठण्ड से बचाने के लिए गौशाला के उचित प्रबंधन करने एवं पशुओं के पीने का पानी ठंडा न हो ताजे पानी का प्रबंध करें। पशुओं को सूखे जगह पर एवं जुट के बोर से ढक कर रखना चाहिए।