औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के सिन्दुआरा गांव में डायन ओझा विवाद को लेकर पूर्व में दो पक्षों में मारपीट की घटना को समझौता करने गए चौकीदार के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की थी जिसकी सूचना पर घटना पर पहुंचे थानाध्यक्ष एवं सशस्त्र बलों पर भी ग्रामीणों ने पत्थराव व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद ज्ञात और अज्ञात ग्रामीणों के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज़ की गई थी जिनकी धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सूचना के आधार पर सिन्दुआरा गांव से छापेमारी के दौरान काशी यादव के दो पुत्रों महेन्द्र यादव और विफन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में पूर्व में यह दोनों नामजद अभियुक्त बनाये गए थे जिनकी लगातार छापेमारी की जा रही थी इसी क्रम में यह पकड़े गए और जेल भेज दिए गए।
Related Articles
Check Also
Close
-
विधानसभा सचेतक को सम्मानित करेंगी जनताOctober 22, 2022
-
कुर्की के चार वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तारSeptember 8, 2022
-
अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तारFebruary 15, 2022