
मगध हेडलाइंस: सदर (औरंगाबाद)। बसंत पंचमी के अवसर पर श्री श्री सरस्वती पूजा समारोह, फ़्रेंड क्लब गंगटी द्वारा बच्चों के बीच डांस एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक म्यूजिक डांस का प्रदर्षन किया। वहीं इस दौरान बच्चों के गीत-सगीत एवं नृत्य का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस मौके पर बबलू कुमार उर्फ ओमप्रकाश, नवीन कुमार, दीपक ठाकुर, मन्टू कुमार, मिथुन कुमार, रविरंजन कुमार, रौशन सावंत, सुधीर कुमार, अभय कुमार, संगम निरंजन समेत अन्य मौजूद रहें।





