रोहतास। रोहतास जिले का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देशानुसार न्यू स्टेडियम, फजलगंज, सासाराम में खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त समेत जिले के कई अन्य वरिय अधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक मौजूद रहे। वहीं विजयी प्रतिभागियों को आगामी 10.11.2021 को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। यह खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का सम्पूर्ण समायोजन पंजाब नैशनल बैंक द्वारा किया गया है। इस दौरान प्रतिभागियों के बीच कबड्डी वॉलीबॉल, दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 112 खिलाड़ियों ने भाग लिया।