
कुटुंबा(औरंगाबाद) प्रखंड अंतर्गत संडा-सांडी गांव में सुभाष चंद्र बोस स्वाभिमान समिति के अध्यक्ष अरविंद बोस के नेतृत्व में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अथिति हरिहरगंज हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के साथ संडा पैक्स अध्यक्ष शंभू पांडेय, मुखिया गुलाम सरवर, बुन पब्लिक स्कूल
के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह कुशवाहा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनुज मेहता, सूरज यादव, ई.संजय यादव, पूर्व जिला पार्षद सुमन कुमारी वर्मा, प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष पंकज पासवान, यूवा नेता भीम कुमार वर्मा, जदयू नेता विनीत कुशवाहा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का शुभारंभ किया गया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है, अगर सभी लोग शिक्षित होंगे तब समाज व देश का विकास होगा। इस तरह से क्विज प्रतियोगिता कराने से बच्चों में पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है, पूर्व विधायक शिवपुजन मेहता ने आयोजनकर्ता की सराहना करते हुए, कहा कि क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को आत्मबल बढ़ता है, और पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत होता है। वहीं बोस सेना के अध्यक्ष सह क्विज प्रतियोगिता की आयोजक अरविंद बोस ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता में दर्जनों से अधिक सरकारी व प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवि राजीव रंजन, सेवक अमन यादव, सरपंच प्रतिनिधि अभिषेक सज्जन, फार्मेसी कॉलेज औरंगाबाद के प्रोफेसर दयामुनी मेहता, गुड्डू राज, मुन्ना मेहता, राजू बाबू, कुशवाहा पंकज मौर्य, दीपक कुशवाहा, विकास कुमार, पिंटू मेहता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थें।