
– मिथिलेश कुमार
अंबा(औरंगाबाद) व्यापार मंडल सहयोग समिति चुनाव की सरगर्मी चरम पर है। इस चुनाव में उम्मीदवार मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में आज नाम वापसी के आखरी दिन बुधवार को अध्यक्ष पद से संजय कुमार सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया हैं। वे मूलरूप से मटपा गांव के रहने वाले हैं।
इनके नाम वापसी के बाद अब प्रखंड में अध्यक्ष पद से उम्मीदवारों की संख्या चार रह गई है। इसके बाद ये सभी उम्मीदवार अब इस चुनाव में दमखम के साथ अपनी चुनावी बिगुल फुकेंगे। इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की वर्गवार और पदवार सूची तैयार की गई है जिसमें पहले स्थान पर छोटे लाल पांडे, दूसरे स्थान पर नरेंद्र कुमार सिंह, तीसरे स्थान पर ललन सिंह एवं चौथे स्थान सुनील कुमार का नाम क्रमशः सूची जारी किया गया है।