– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखंड के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समेत उप मुखिया और उप सरपंच की तिथि तय कर दी गई है। जो 25 दिसम्बर से लेकर 31 दिसंबर तक प्रखंड कार्यालय के किसान भवन, कोंच में होना है। प्रखंड में कुल 18 पंचायत हैं। उप मुखिया और उप सरपंच के निर्वाचन में मुखिया और सरपंच को सामान्यतः वोट देने का अधिकार नहीं होगा। यदि उक्त पदों के लिए नामांकन किये प्रत्याशियों को डाले गए मतों की संख्या बराबर हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में मुखिया और सरपंच निर्णायक वोट देंगे। उप मुखिया के चुनाव मुखिया को निर्णायक वोट देने का अधिकार होगा तथा उप सरपंच के चुनाव सरपंच को निर्णायक वोट देने का अधिकार होगा।