
– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) प्रखंड के माना बिगहा गाँव से शराब के नशे में तीन लोगों को कोंच पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि माना बिगहा गाँव से संजय चौधरी, कमलेश चौधरी एवं मुन्ना चौधरी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उपरोक्त में से दो के घर से शराब को बरामद किया गया था।