
औरंगाबाद। सड़क दुर्घटना में औरंगाबाद राजद ज़िला इकाई के राजद मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्रवण चौधरी की मौत हो गई। वे मूल रूप से ज़िला मुख्यालय अंतर्गत पोखरा मुहल्ला के रहने वाले थे।घटना को लेकर बताया जाता हैं कि नगर थाना अंतर्गत पुरानी बस पड़ाव के समीप अनियंत्रित तेज गति से आ रही एक बाइक ने उन्हेंं जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में ज़िला चिकित्सालय औरंगाबाद में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बनारस के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि राजद नेता मछली मार्केट के समीप डिवाइडर के समीप जैसे ही बाइक से उतरे की एक तेज रफ्तार की बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाइक को जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद उनका इलाज़ अस्पताल में किया जा रहा था जिनकी हालत चिंताजनक होने पर बनारस के लिए रेफर किया गया। जहां ले जाने के क्रम में डेहरी के आसपास उसकी मौत हो गयी।
इसके बाद शव को लेकर परिजन पोस्टमार्टम के लिए ज़िला चिकित्सालय औरंगाबाद पहुंचे। जहां शव की पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस घटना की सूचना पाकर सांसद सुशील कुमार सिंह ज़िला चिकित्सालय पहुंचे जहां पीड़ित परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढाढस बंधाया तथा यथा संभव मदद की आश्वासन दिया। बताया जाता है कि राजद नेता के तीन छोटे-छोटे बच्चें है जिसमें दो पुत्री व एक पुत्र है। उनकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिनका रो-रोकर उनका बुरा हाल है।