औरंगाबाद। अपराधियों को धर पकड़ को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड में है। अपराध करने वाले या तो अपराध छोड़ दे अन्यथा पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसी कड़ी में मारपीट और हत्या प्रयास के तीन आरोपियों को दबिश देकर ओबरा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए जिसकी पहचान थाना अंतर्गत जमुनी गांव निवासी मेघनाथ यादव, सुरज यादव एवं नरेश यादव के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि ये सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पिछले रविवार को मारपीट और हत्या प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया गया था जिसके आलोक में मामले की छानबीन की गई। तथा इसके बाद इन इन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके उपरांत आवश्यक कार्रवाई के पश्चात उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।
पुलिस लगातार अपराधियों की धर-पकड़ की कोशिश में जुटी हुई है और थाना अंतर्गत अपराध पर कैसे लगाम लगाया जाए इसको लेकर भी कार्य किया जा रहा हैं।