क्राइमविविध

राम मंदिर के नाम पर अवैध चंदा उगाही 

– मिथिलेश कुमार –

मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद) अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के नाम पर अवैध चंदा उगाही का मामला प्रकाश में आया है। विश्व हिंदू परिषद के संयोजक सत्येंद्र आजाद ने बताया कि गुरुवार की दोपहर कुछ लोगों ने अपने आप को बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद का सदस्य बता कर अंबा के दुकानदारों से अवैध चंदा उगाही की है। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि फर्जी लोगों से सावधान रहें। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद इस तरह चंदा की उगाही नहीं करता है। दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरे की मदद से उन लोगों की पहचान की जा रही है। उन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अंबा के गोला व्यवसायी अजय कुमार ने बताया कि उन लोगो ने उनसे एक सौ एक रुपए का चंदा लिया है। वहीं उपेंद्र साव के चाट दुकान से पैंतीस रुपए की उगाही की है। वे लोग एक सौ, दो सौ, पांच सौ और एक हजार का रसीद लेकर घूम रहे हैं। राम मंदिर के नाम पर भावनात्मक दबाव बनाकर पैसे उगाही कर रहे है।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer