
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। श्रीराम नवमी सुरक्षा मंच के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत कई हिंदू संगठनों ने शहर के ब्लॉक मोड़ स्थित एक विशाल धरना का आयोजन किया गया जिसमें धरनार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्रीराम नवमी शोभा यात्रा के दौरान जगह- जगह पर षड्यंत्र पूर्वक सरकार के द्वारा राम भक्तों पर कार्रवाई की जा रही है।
धरनार्थियों ने कहा कि हाल के दिनों में चाहे वह सासाराम हो या फिर बिहार शरीफ या फिर प्रदेश के अन्य जगहों पर हुए दंगों की पहले निंदा की। इसके बाद कहा कि जिस प्रकार से राम भक्तों पर सरकार एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है। वह कही से उचित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैया के खिलाफ हम राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और करीब 500 गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग करेंगे।
यह पहली घटना नहीं हैं, इसके पूर्व भी दंगे के नाम पर राम भक्तों को सरकार ने जेल भेजने का काम किया हैं। जो इसका हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार समेत सौकड़ो लोग धरणा में शामिल हुए।