– डी के यादव
रफीगंज (औरंगाबाद) हाइवा ने बाइक सवार युवक को देर शाम धक्का मार दी जिससे एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति का इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम 7:30 बजे सलैया थाना क्षेत्र के ग्राम चौथइया निवासी रघुवीर यादव के पुत्र अजय कुमार यादव (35) की मौत हाइवा की टक्कर से रफीगंज कासमा मुख्य पथ में स्थित क्रांतिनगर मुहल्ला से आधा किलोमीटर पूरब दिशा में नगर पंचायत से कुछ ही दूरी पर मोड़ के समीप पइन के पास हो गई। जबकि एक अन्य को रफीगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान योगेंद्र चौधरी ग्राम चौथईया के रूप में की गई है। घटना स्थल पर सुबह 5 बजे से स्थानीय लोगों की मदद से सड़क को जाम कर मौके पर वरीय अधिकारियों को आने की मांग की जा रही है। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने मुआवजा, गाड़ियों की गति सीमा पर रोक, सड़क पर गाड़ियों के चलने से उड़ने वाले डस्ट को लेकर पानी का छिड़काव की मांग की जा रही है। वहीं, सड़क जाम से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। समाचार प्रेषण तक मौके पर कोई भी अधिकारी या प्रशासन नहीं पहुंची है। घटना स्थल पर डी के यादव, संजय शर्मा, सुशील कुमार सिंगल, राजेन्द्र यादव, अखिलेश ठाकुर, जया भारती सहित सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित हैं।