
हिंदू मुस्लिम शांति पूर्वक मनाए होली व शब-ए-बरात का त्योहार
औरंगाबाद। होली व शब-ए-बरात पर्व को सद्भावना पूर्वक मनाने को लेकर पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा शहर में मार्च निकाला गया और शांति पूर्वक लोगों से त्योहार मानने की अपील की गई। इस दौरान सल्लू खान ने कहा कि देश में सभी त्योहारों को मिल जुलकर मनाने की परंपरा रही है जो आज भी चली आ रही है और आगे भी चलती रहेगी। जहां रंगों का महापर्व होली भाईचारा का प्रतीक है। वहीं शब-ए-बरात का ख़ास महत्व है, इस मौके पर मुस्लिम समाज अल्लाह से इबादत करता है।
कहा कि इस पर्व की महत्ता को समझें और इसे इसी भाव से मनाएं। ऐसा कोई काम ना करें जिससे सामाजिक समरसता बिगड़े। पर्व पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। अश्लील गाने एवं अनुचित रंग का प्रयोग ना करें। आम लोगों एवं राहगीरों को पर्व के नाम पर तंग न किया जाए। यह त्यौहार भाईचारे का संदेश लेकर आता है। हर कोई गिले शिकवे भुलाकर इस दिन जिंदगी की नई शुरुआत करता है।
इस दौरान पुजारी डब्लू कुमार पांडे, सियाराम पांडे, सौरभ, मोहम्मद जुल्फिकार, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद ज्ञासुद्दीन, मोहम्मद बिलाल, सुनील कुमार, दीपक कुमार, रंजन कुमार, पिंटू कुमार, रंजन कुमार, अकबर हुसैन, अरविंद कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद ज्ञासुद्दीन, मोहम्मद बिलाल, सुनील कुमार, दीपक कुमार, रंजन कुमार, पिंटू कुमार, रंजन कुमार, अकबर हुसैन, अरविंद कुमार, समेत कई अन्य मौजूद रहें।