
– मिथिलेश कुमार
कुटुंबा(औरंगाबाद) लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी एवं लोजपा जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान ने बुधवार के दिन बदरपुर गांव में छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच अन्न एवं फल का वितरण किया। संजय पासवान ने बताया कि छठी मईया में असीम श्रद्धा होने के कारण विगत 11 वर्षों से पूजन सामग्री का वितरण कर रहा हूं।
माता की भक्ति एवं समाजसेवा की भावना से कुटुंबा नवनिर्मित छठ घाट पर भी स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए चाय एवं फल फूल का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, पूर्व जिप सदस्य पंकज पासवान, रेफरल अस्पताल कुटुंबा प्रभारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक तिलेश्वरी देवी, सुरेश पासवान, सिद्धार्थ, गौतम, रोहित, शोभा देवी, रीता देवी, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।