– मो. फखरुद्दीन-
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड स्थित खजूरी टीका जामा मस्जिद में ईद का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। तमाम मस्जिदों में ईद उल-फितर की नमाज अदा की गई। ईद की नमाज को लेकर मुस्लिम परिवार में उत्सव एवं खुशी का माहौल बना रहा। इस अवसर पर बच्चों से लेकर बूढ़ो के बीच एक अजीब सा उत्सव देखें गए। ईद को लेकर हजरत नुरुल हसन साहब ने नमाज अदा करने के बाद अपने मुल्क में अमन व सुकून के लिए दुआएं मांगी।
मस्जिद की तामीर में ज्यादा ज्यादा भाग लेने के लिए लोगों से अपील किया। साथ ही उन्होंने ईद को लेकर बताया कि एक महीने के उपवास के बाद ईद उल-फितर रमजान के अंत का प्रतीक है। इस दिन रोजेदार नये कपड़े पहनते हैं और एक दूसरे को ईद मुबारक की शुभकामनाएं देते हैं। बड़े अपने छोटे को ईदी के रूप में उपहार भी देते हैं। इस मौके पर बाजारों में भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क दिखी, समय-समय पर पुलिस द्वारा गस्ती किया गया।