औरंगाबाद। बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में औरंगाबाद जिलें के बारूण प्रखंड के कई पंचायत के बूथों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने हेतु सुबह से ही मतदाताओं का ताता लगा रहा। इस दौरान गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफ़ी उत्साह व जोश नजर आया। मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता बूथों पर पहुंच चुके थे जिन्हें पुलिस कर्मियों ने कतार में लगवाया। प्रशासन की सख्ति हर जगह देखी गयी। मतदान प्रक्रिया कहीं निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से तो, कहीं थोड़े विलंब से शुरू हुई जिसमें मतदाताओं की उमड़ी भीड़। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पुलिस प्रशासन की दबीस पर पालन होता नजर आया और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी लंबी लाइने देखी गयी। चिलचिलाती धूप में भी मतादाता बूथ पर घंटों लाइनों में खड़े रहे और लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने के लिए अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पर आये बुजुर्ग व दिव्यांग भी मतदान को लेकर उत्साहित दिखे। हालांकि मामूली छिटफुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए, तो कहीं से कोई बड़ी और अप्रिय घटना नहीं हुई। इसी क्रम में बारूण थानाध्यक्ष के सहकर्मी एक बुजुर्ग महिला को मतदान करवाते नजर आये।
मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके इसके लिए डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र, उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, एसपी अभियान शिव कुमार राव व बारूण थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी खुद प्रत्येक बूथ पर जाकर जायजा लेते नजर आए। इस दौरान डीएम ने बताया कि तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदाताओं को कोई परेशानी न हो इन सारी बातों का ध्यान रखा गया। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन की पूरी तैयारी की गई थी। अपने योग्य उम्मीदवारों का फैसला आप स्वयं करें और शांति पूर्वक मतदान करें। एसपी ने बताया कि चुनावों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये हर एक बूथ पर पर्याप्त पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे, ताकि लोग शांति से मतदान करें और चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो। इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया की किसी के प्रलोभन में नहीं आएं। बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिये मतदाताओं को शुक्रिया कहा है।