
-डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड के चबुरा पंचायत के पूर्व मुखिया अमित कुमार यादव पर आँती थाने में एक आवेदन देकर पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज की गुहार लगायी है। आवेदन कैथी शिवा बिगहा निवासी और पूर्व में पैक्स प्रत्याशी रहे अजय कुमार ‘टुनटुन’ के द्वारा दिया गया है। थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि मैं एक गरीब परिवार से आता हूँ और विश्वनाथपुर मोड़ पर आटा – चक्की का मिल चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। बीते 5 नवम्बर की रात एवं 6 नवम्बर को दिन में पूर्व मुखिया अमित कुमार यादव ने अपना नाम छुपाकर वर्तमान सरपंच चंचल यादव का नाम लेकर चुनाव हारने के बाद बौखलाहट में गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी है। जिसका 42 मिनटों का प्रमाण के तौर पर रेकॉर्डिंग मौजूद है। वहीं , इस संबंध में आँती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। रिकॉर्डिंग की सीडी मांगी गई है। उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।