-डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड के आँती थाना क्षेत्र अंतर्गत आँती बाजार के आँती तालाब, आँती तालाब सूर्य मंदिर पोखर, काबर, बरई, सिमरहुआ में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती छठ पूजा में आये छठ पर्व करने वाले तथा आये हुए श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए किया गया है। जानकारी देते हुए आँती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के निर्देश पर छठ पर्व 2021 के लिए 8 नवम्बर (नहाय – खाय) से प्रारंभ होकर 11 नवम्बर 21 (प्रातः अर्घ्य देने तक) को घाट/तालाब तथा चौक पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें आँती तालाब पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, काबर में रामजन्म कुमार, बरई में हरिदर्शन सिंह, सिमरहुआ में अजय केरकेट्टा, आँती तालाब सूर्यमंदिर पोखर पर विजय कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने छठ पूजा का हार्दिक बधाई देते हुए क्षेत्र वासियों से अपील कि है कि क्षेत्र के सभी श्रद्धालु, छठ व्रतियों को अर्घ्य के समय आने जाने के रास्ते को स्वच्छ रखें तथा मार्ग में गाड़ियों को पार्क न करें और रास्ता पर भी लोगों को एकत्रित न होने दें। उन्होंने पूजा समिति से कहा है कि छठ घाट पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए माइक से अनोउंसर का उपयोग अवश्य करें। बच्चे को पानी में जाने से रोकें तथा सुरक्षा व्यवस्था या सहयोग के लिए पुलिस से संपर्क करें।