डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड के सम्पूर्ण गाँव में आज संध्या अर्घ्य को लेकर लोग साफ सफाई में उमंग के साथ जुट गए हैं। चबुरा गाँव में चबुरा से नारायणपुर मार्ग तक झाड़ू से लोगों ने साफ सफाई की है ताकि किसी भी लोगों को अर्घ्य देने के लिए जाते समय किसी भी प्रकार से रास्ते में गंदगी न दिखे। मार्ग साफ करने से पहले लोगों ने पानी का छिड़काव किया ताकि धूलकण कम उड़े , तत्त्पश्चात लोगों ने झाड़ू के सहारे मार्ग को साफ किया तथा चुना का निशान देकर मार्ग को सुशोभित किया। मौके पर अभिषेक कुमार प्रजापति , कृष्णा यादव (चौकीदार) , रवि रौशन कुमार , आलोक कुमार , सोनू , सुभाष कुमार, बिपिन बिहारी, लालमोहन शर्मा जी सहित अन्य लोग शामिल रहे।