एक अज्ञात तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी
औरंगाबाद। बुधवार की देर शाम मदनपुर प्रखंड अंतर्गत बाबा ईट भट्टा घोसता पर काम करने वाले एक मजदूर की उस वक्त मौत हो गई। जब वह अपनी काम खत्म कर बाज़ार से राशन लेने जा रहा था। इसी क्रम में पिछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने धक्का मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पटेया निवासी विलास भुईयां के रूप में की गई है।
वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंचे जिला पार्षद शंकर यादवेन्दु ने शव को पोस्टमार्टम (अत्यंत परीक्षण) हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजवाया। वहीं मृतक आश्रितों को तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर द्वारा 20 हजार रुपये तथा भट्ठा मालिक द्वारा 20 हज़ार रुपये दिलवाया। साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटना मुआवजा राशि के लिए ज़िला प्रशासन से अविलंब अपील की हैं। ताकि मृतक के आश्रितों को घर गृहती में कोई दिक्कत न हो।