औरंगाबाद। अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, जाखिम, फेसर एवं गुरारू रेल्वे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों की ठहराव को लेकर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपकर मांग की हैं। सांसद ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के दीनदयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के औरंगाबाद एवं गया ज़िले के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव के लिए रेलमंत्री को ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकृष्ट कराया है
जिसमें अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12313-14, 12312-11, 12988-87, 12938-37, 12354-53, 12815-16, 13167-68, 12389-90, 22805-06, 15021-22, रफीगंज स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12321-22, 12307-08, जाखिम स्टेशन पर ट्रेन नंबर 13349-50, 12397-98, 13151-52, 13009-10, फेसर स्टेशन पर ट्रेन नंबर 13010-09, 13152-51 एवं गुरारू स्टेशन पर ट्रेन नंबर 13350-49 का ठहराव की मांग की हैं।
सांसद ने बताया कि अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन राजस्व उपार्जन की दृष्टि से उक्त मंडल की प्रथम श्रेणी के स्टेशनों की सूची में शामिल है। सांसद ने रेलमंत्री से आग्रह किया है कि उपरोक्त सभी ट्रेनों की ठहराव की जाएं। ताकि स्थानीय जनता एवं प्रवासी यात्रियों के लिए अत्यंत सुविधाजनक होगा। वहीं इस दौरान रेल्वे मंत्री ने सांसद को आश्वास्त किया है कि इन सभी ट्रेनों की मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए यथा शिघ्र ट्रेनों का ठहराव करवाया जाएगा।