
(मिथिलेश कुमार)
औरंगाबाद। बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी डॉ. लाल जी मेघंनकर के नेतृत्व में शुक्रवार को इन्न होटल में बैठक कर जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से योगेंद्र वर्मा को प्रदेश महासचिव, प्रेमचंद राम को जिलाध्यक्ष, नागेंद्र कुमार को जिला महासचिव, राजेंद्र कुमार को जिला कोषाध्यक्ष, मुरली ठाकुर को संगठन मंत्री तथा खुर्शीद आलम को उपाध्यक्ष बनाया गया।
इस दौरान हर विधानसभा में जिला सचिव का चुनाव करते हुए राजकुमार को ओबरा, सुरेश भारती को कुटुंबा, महेंद्र गुप्ता को नबीनगर एवं रामजीवन दास को रफीगंज विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई। वहीं रफीगंज विधानसभा कमेटी में डोमन दास को अध्यक्ष, रामदेव यादव उर्फ प्रेम कुमार को उपाध्यक्ष, अनंत कुमार को महासचिव, विजय दास को बीभीएफ संयोजक तथा राजेंद्र दास को विधानसभा सचिव बनाया गया। प्रवीण कुमार को कुटुंबा विधानसभा अध्यक्ष तथा सुदर्शन बौद्ध को ओबरा विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया।