खेलराजनीति

बालिकाओं ने कबड्डी प्रतियोगिता में दिखाया दम, इंडोर स्टेडियम औरंगाबाद की टीम ने मारी बाज़ी, सांसद ने किया पुरुस्कृत

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित अवसर प्रदान करने के लिए अयोजित किया गया कबड्डी प्रतियोगिता - शुशील 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से आज औरंगाबाद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों तथा कलाकारों को उचित मंच तथा अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। प्रतियोगिता में औरंगाबाद इंडोर स्टेडियम टीम और ओबरा की टीम के बीच हुआ जिसमें बालिका वर्ग में इंडोर स्टेडियम औरंगाबाद की टीम विजयी रही। विजेता एवं उपविजेता टीम को सांसद ने ट्राफी तथा पुरस्कार प्रदान किया।

श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं का खेल के प्रति मनोबल तो जरूर बढ़ा हैं, लेकिन ग्रामीण स्तर पर बड़ी प्रतियोगिताएं नहीं होने की वजह से खिलाड़ियों को उतना बड़ा मुकाम नहीं मिल पाता हैं। इसी को मध्यनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप ज़िला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, ताकि लड़के – लड़कियों को बड़े लेवल पर खेलने का मौका मिलेगा। किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करना चाहिए, जिससे खिलाड़ियों को खेल के पर्याप्त अवसर मिलने से उनकी खेल प्रतिभाएं निखरती है। जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सबके अंदर विशेष प्रतिभाएं छुपी हुई हैं। हमें उन्हें बाहर लाना चाहिए और हमेशा उन्नाति की ओर बढ़ना चाहिए। शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। खेल प्रतिभागियों को अनुशासन और आत्मनियंत्रण सिखाता है। हमें पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिता सिंह, गुड़िया सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer