– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट नर्मदा प्रसाद अहिरवार, बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो के साथ पार्टी के अनेक पदाधिकारी 22 मार्च को मृतका कोमल और मृतक रंजीत पासवान के परिजनों से मुलाकात करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद राम ने बताया कि औरंगाबाद जिले में दलित समुदाय के साथ बढ़ती हुई हत्या और अत्याचार की घटनाओं से शीर्ष नेतृत्व चिंतित है। पार्टी का एक शिष्टमंडल अधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और हत्यारों को सजा दिलाने की मांग करेगा। जिला अध्यक्ष ने औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक से शिष्टमंडल दल को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।