मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । मणिपुर से महिला को नग्नवस्था में पैरेड कराने का वीडियो सामने आने के बाद देश भर में लोग आक्रोशित हैं। जगह-जगह प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं सीएम एन वीरेन सिंह के बेतुके बयान की आलोचना हो रही हैं। इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ज़िला इकाईयों ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। जाप के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की संध्या जिला परिषद कार्यालय से रमेश चौक तक पैदल मार्च किया। वहीं इसके बाद पीएम मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन किया।प्रदर्शनकारी पुरुषों एवं महिलाओं में काफी आक्रोश देखने को मिला।
प्रदर्शनकारियों ने कहा बेटी पढ़ाई बेटी बचाव की झूठी नारे मजबूत करने वाली मोदी सरकार का चेहरा बेनकाब हो चुका है। ये केवल नारेबाज़ी करने वाले लोग हैं। महिलाओं की सुरक्षा से इनका कोई लेना देना नहीं है। आज महीनों से मणिपुर में जनजातीय तथा गैर जनजातीय के बीच हिंसा हो रही है। शांति बहाल करने की दिशा में भाजपा सरकार को जहां पहल करने चाहीए वहीं जिम्मेदारियों से बचने के लिए सीएम एन वीरेन सिंह वाहियात बयान बाजी कर रहे हैं, वह कहते हैं, इस तरह की घटनाएं प्रदेश में होती रहती हैं। यह काफी निंदनीय घटना है। इस पर सरकार को सख्त से सख्त नियम बनाने होंगे और कठोर कार्रवाई करनी होगी।
इस प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद ई. सुरेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव संजय यादव, जन अधिकार युवा परिषद प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलु यादव, युवा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव, निवर्तमान युवा जिला अध्यक्ष उमेश यादव, छात्र जाप प्रदेश महासचिव पंकज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता छात्र रंजन कुमार यादव, कार्यालय सचिव रामजन्म यादव, शिवपूजन, धनंजय, अभिजीत यादव, प्रवेश साव, युवा जिला प्रवक्ता विक्की यादव, धनंजय मालाकार, प्रखड अध्यक्ष रामपुकार गुप्ता, महिला जाप जिला अध्यक्ष शांति देवी, आदि सैकड़ों जाप नेता उपस्थित थे।