विविध

अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक क्रान्तिकारी ने मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती

– डी के यादव

मगध हेडलाइंस ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड के खरांटी में शहीद जगपति स्थल के पास अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक क्रान्तिकारी संगठन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती मनाई। इस जयंती समारोह की अध्यक्षता कॉमरेड मुखिया अनिल पासवान ने की तथा मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड डी एस निराला एवं राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड बाल गोविंद सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने नेताजी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर देशहित में किए गए उनके अमूल्य त्याग और बलिदान को याद किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड डी एस निराला ने अपने संबोधन में नेताजी के क्रांतिकारी विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने देश की मौजूदा कृषि आंदोलन के पश्चात कृषि कानूनों पर सरकार के झुकने पर आंदोलनरत किसान भाइयों का आभार जताया। इसके अलावा कोरोना लॉकडाउन से उपजे विभिन्न आर्थिक संकट, प्रवासी मजदूर पलायन, युवा बेरोजगारी, वैश्विक आर्थिक महामंदी जैसी मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड बाल गोविंद सिंह ने कर्मठ भारतीय युवाओं को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के विचारों को आत्मसात कर देश के नेतृत्व की बागडोर अपने हाथों में लेने का आह्वान किया। इस जयंती समारोह के शुभ मौके पर कॉमरेड रामगोविन्द सिंह, कॉमरेड चंद्रशेखर प्रसाद यादव, कॉमरेड शक्तिमान राही, कॉमरेड संतोष गिरी, कॉमरेड रामचंद्र आजाद, कॉमरेड मनउर होदा, कॉमरेड डॉ धर्मेंद्र शर्मा एवं कॉमरेड मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित रहे। उक्त खबर की जानकारी अभय कुमार (शिक्षक सह समाजसेवी) ने दुरभाष पर दी।

4,182 Comments

  1. Hi there very cool blog!! Man .. Excellent
    .. Amazing .. I’ll bookmark your blog and take the feeds also?
    I’m glad to seek out a lot of helpful information here within the publish, we’d like work out extra strategies in this regard,
    thank you for sharing. . . . . .