
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नबीनगर प्रखंड में 29 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर नबीनगर एवं एनटीपीसी खौरा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र का सघन दौरा किया गया। नबीनगर थानाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों को शांतिपूर्ण चुनाव और आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया और कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से कहा कि गांव में बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखे। प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता को पालन करें। कुछ भी असमान्य होने पर पुलिस को सूचित करें। लोगों से अपील किया कि गांव में अधिक भीड़भाड़ न लगाएं। एनटीपीसी खौरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को क्षेत्र का भ्रमण किया गया। कहा कि पंचायत प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के तहत अपने आवास, वाहन और कार्यालय में ही बैनर-पोस्टर लगाने की अनुमति दी गई है। इसके आलावा कहीं भी वे प्रचार का बैनर नहीं लगा सकते। इसका उलंघन करनेवाले प्रत्याशियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के तहत संबंधित थाने में मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने आचार संहिता का पालन करने और अराजकता न फैलाने के लिए चेताया है। इस दौरान कई पुलिस कर्मी मैजूद थे।