औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के अधिवक्ता संघ भवन के प्रांगण में जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया। पंचायत आम निर्वाचन चुनाव पर चर्चा परिचर्चा की। संस्था के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि जिस तरह अपना व्यक्तिगत कार्य हेतु सेवक का चुनाव करते हैं। उसमें कर्मठता, ईमानदारी, चरित्रवान एवं मिलनसार का गुण खोजते हैं, ठीक उसी तरह पंचायत प्रतिनिधि में उपयुक्त गुण के आधार पर मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि पंचायती राज में गांव का सर्वांगीण विकास हो सके और मतदाताओं को मान सम्मान मिल सकते हैं। पूर्व की भांति इस वर्ष भी राजा नारायण सिंह जी की पावन पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए डॉ. संजीव रंजन, रविंद्र कुमार सिंह, रामजी सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुरेश विद्यार्थी को अधिकृत किया गया।औरंगाबाद प्रखंड का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल सत चंडी धाम में बैठक बुलाने वास्ते रामजी सिंह, सुरेश विद्यार्थी को जिम्मेवारी दी गई। आज के महत्वपूर्ण बैठक में श्री राम सिंह, उज्जवल रंजन, विनोद मालाकार, अनिल कुमार सिंह, रामजी सिंह, वैद्यनाथ सिंह, रामभजन सिंह, प्रोफेसर संजीव रंजन, धनंजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
सड़क दुर्घटना में किसान की मौतSeptember 5, 2022
-
जाति-धर्म नहीं, विकास हैं हमारी लक्ष्य: मनोरमाOctober 18, 2021
-
छापेमारी में पहाड़़ से शराब जब्त, कारोबारी फरारMarch 5, 2022