औरंगाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था और निष्पक्ष मतदान को लेकर माली थानाध्यक्ष पवन कुमार ने एसआई दशरथ यादव एवं सशस्त्र बलों के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया। थानाध्यक्ष ने कई बूथ केन्द्रों का निरीक्षण किया और प्रत्याशियों को हिदायत दिया है कि आचार संहिता का जो भी उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी। साथ में जो भी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेगा उसे पकड़े जाने तथा शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सार्वजनिक स्थल पर प्रत्याशी की पोस्टर नहीं लगाने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष ने भ्रमण के दौरान लोगों को मास्क लगाने की अपील की। कहा कि कहीं भी शांति व्यवस्था प्रभावित ना हो जिसके लिए चुनावी गतिविधियों पर हमारी पैनी नजर है।