
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर में पंचायत आम निर्वाचन 2021 की मतगणना के अंतिम रुझान के बाद जम्होर पंचायत की पूर्व मुखिया अलावती देवी ने एक बार पुन: जीत दर्ज कर इतिहास कायम की है।विदित हो कि वर्ष 2012 में नवसृजित पंचायत जम्होर में सामान्य महिला सीट से अलावती देवी ने जीत दर्ज की थी। कम समय के कार्यकाल वाला पंचायत में उन्होंने पंचायत के सारे क्रियाकलापों को ठीक करने का काम किया था। लेकिन 2016 के पंचायत चुनाव में चुनाव हार गई थी। लेकिन 5 वर्षों तक ग्राम पंचायत जम्होर में लगातार संघर्ष करते हुए जनता के बीच हमेशा उपस्थित रहीं। सामाजिक कार्यों में हमेशा संलग्न रही। परिणाम स्वरूप 2021 के चुनाव में जनता ने उन्हें अपार जन समर्थन देते हुए 1457 मत दिया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार मेहता को 616 मत से पराजित की। जम्होर वासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।