– डी के यादव
कोंच। प्रखंड के ग्राम जैतीया में गर्जना रैली को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 29 जनवरी 2022 को होने वाली सिंह गर्जना रैली को एतिहासिक बनाने हेतु चर्चा किया गया एवं कोरोना को देखते हुए रैली में शामिल होने पर विचार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से महाराणा प्रताप विचार मंच के संस्थापक सदस्य एसडी सिंह, छबीला सिंह, महाराणा प्रताप विचार मंच प्रखण्ड अध्यक्ष भोला सिंह , करणी सेना बिहार प्रदेश संयोजक गौरव राणा, राष्ट्रीय जनलोक पार्टी (सत्य) नेता सोनू सिंह,विकास सिंह, कुंवर रुद्र प्रताप सिंह, सनीश सिंह, अवनीश सिंह, राजद नेता गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।