– डी के यादव
कोंच(गया) प्रखंड क्षेत्र के अदई पंचायत अंतर्गत गाजीपुर गांव में अतिक्रमण को लेकर बुधवार की दोपहर प्रशासन का बुलडोजर चला। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच अंचलाधिकारी योगेंद्र कुमार एवं थाना के एसआई सियाराम शर्मा के नेतृत्व में गाजीपुर गांव में रंजीत पासवान के घर पर बुलडोजर से अतिक्रमण कर बनाये गए मकान को मुक्त कराया गया। सीओ के द्वारा पूर्व में अतिक्रमणकारी को नोटिस दिया जा चुका था। बावजूद, पोखरा के समीप बने मकान को खाली नहीं कराया गया था जिसे लेकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। वहीं, अतिक्रमणकारी स्व.महादेव पासवान के पुत्र रंजीत पासवान एवं अर्जुन पासवान का कहना है कि हमदोनों भाई गरीब परिवार हैं और एक ही मकान में रहते हैं। हमारे 20 परिवार हैं जो मकान को टूट जाने से अब हम सभी लोग बेघर हो गए हैं और प्रशासन के द्वारा कहीं हम लोगों को स्थायी ठिकाना उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे हमसब खुले आसमान में बाल बच्चे व परिवार के साथ रहने को विवश हैं। एक जमीन है भी तो वह विवादित है। वहीं, अंचलाधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पूर्व में खाली करने को कहा गया था, अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।