विविध

पुलिस लाइन में वॉलीबॉल मैच का किया गया आयोजन

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल की भावना से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। यह बातें पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर पुलिस केन्द्र औरंगाबाद स्थित परेड मैदान में वॉलीबॉल मैच के दौरान कही है। इस दौरान आयोजन में पुलिस और पब्लिक की टीम भाग ली। पुलिस टीम के तरफ से पु०अ०नि० कुन्दन कुमार (कप्तान) पु०अ०नि० अंकित कुमार (उपकप्तान), सिपाही कमलेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, विश्वामित्र यादव, कुमार अखिलेश, कांताराम तथा पब्लिक टीम के तरफ से राकेश कुमार (कप्तान), गोविन्द कुमार (उपकप्तान), रंजीत कुमार, मो. रिजवान अकरम, आकाश कुमार, तोफिक आलम, राहुल कुमार, अपने अपने खेल का जौहर का प्रदर्शन किया। इस दौरान मो. जावेद उर्फ राजा मैच रेफरी का भुमिका निभाई मैच पब्लिक टीम के नाम रहा।

पब्लिक टीम 2-1 से मैच अपने नाम किया। इस दौरान जहां खिलाडियों को एसपी ने हौसला अफजाई के लिए पुलिस अधीक्षक मौजूद रहें। वहीं खेल के उपरांत उन्होंने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया। इस मौके पर ललित नारायण पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र औरंगाबाद, पु०अ०नि० शारदा शंकर, पु०अ०नि० नरेन्द्र प्रसाद, पुलिस एसोसिएशन एवं पुलिस मेन्सएसोशिएसन के सदस्य तथा पुलिस केन्द्र औरंगाबाद के अन्य पुलिस कर्मी तथा स्थानीय गणमान्य दर्शक दिर्घा में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer