– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच देर शाम तक बैंक का संचालन किया जा रहा है। मामला अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच – 139 पर की है। जहां बीते दिनों ट्रैक्टर एवं दर्जनों बाइक सहित स्कॉर्पियो की चोरी हो चुकी है। इसके अलावा क्षेत्र में बैंक से जुड़ी कई घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं। लोग चोरी की घटनाओं से परेशान हैं, वहीं पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा देर शाम तक बैंक का मुख्य दरवाजा खोल कर संचालन किया जाना सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी भी रूप में उचित नहीं है। गौरतलब हैं कि चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि रात तो रात दिन के उजाले में अपने मंसूबों को बेखौफ अंजाम दे जा रहे हैं। ऐसे में देर शाम तक बैंक का मुख्य दरवाजा खुला रखना चोरों को आमंत्रण देने जैसा है। जबकि बैंक प्रबंधन का यह जिम्मेदारी है कि आम जानता की जमा पूंजी को सुरक्षित रखें। इनकी यह लापारवाही कहीं से उचित नहीं है।