
– डी के यादव
कोंच। प्रखंड के तिनेरी पंचायत अंतर्गत ग्राम बिरनावां में नीजि जमीन में धसाये जा रहे चापाकल को ग्रामीणों ने विरोध कर रोक लगवा दी और सरकारी जमीन में लगाने को गुहार लगाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निवर्तमान एमएलसी मनोरमा देवी के द्वारा बिरनावां में एक चापाकल दिया गया था जिसे गांव के तपेश्वर कुमार (वार्ड सदस्य) ने अपने घर के दरवाजे के सामने लगवाया, जो उनका नीजि जमीन में आता है जिसे ग्रामीण ललेश कुमार , बच्चू यादव, चितरंजन कुमार , धनंजय कुमार, पिंटू कुमार , दिनेश यादव, शिव यादव , लालेंद्र यादव , मुकेश कुमार आदि ने एक लिखित शिकायत एल ई ओ स्क्यूटिव को किया था जिसे लेकर संबंधित अधिकारियों ने जांच पड़ताल की और कहा कि यह स्थल नीजि जमीन है जिसपर अविलंब रोक लगा दी गई है।