– डी के यादव
कोंच। ग्राम चतुरी बिगहा में चल रहे, साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ में अयोध्या धाम से पधारे श्री राधेश्याम जी महाराज ने प्रवचन के तीसरे दिन श्रोताओं से भरे पंडाल में संगीतमय प्रवचनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।प्रवचन में उन्होंने कहा कि आज हमारा भारत पश्चिमी सभ्यता का ग़ुलाम होता चला जा रहा है और अपनी संस्कृति भूलते जा रहा है।राम चरित्र मानस के सातों खंड को बताते हुए, प्रथम खंड से प्रवचन की शुरुआत कर क्रमशः दोहा छंद को कर्ण प्रिय संगीत से श्रीराम की महिमा व्याख्या किया। जिसमें परसावां टोला चतुरी बिगहा, रामपुर, गंगा बिगहा, राजौरा, कौड़िया, हुलासगंज, परसावां, तरारी सहित दर्जनों गांवों से आये हुए श्रोताओं ने शाम 3 बजे से 6 बजे तक चल रहे प्रवचन का लाभ उठाया। वहीं, ग्रामीण मनोज मंजिल (शिक्षक) ने बताया कि प्रवचन सुनने के लिए गांव के अलावे अन्य स्थानों से भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आये हुए लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने कहा कि ठंढ के मौसम में भी लोगों को प्रवचन का भरपूर आनंद मिल रहा है।