
कुटुंबा। नावा बाजार स्थित श्री संकट मोचन सिद्धि धाम महावीर मंदिर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया। यह योग प्रशिक्षण शिविर 02 जनवरी 2022 से 09 जनवरी 2022 तक आठ दिवसीय स्थानीय डाक बंगला मैदान के बस स्टैंड में आयोजित की जाएगी। जिला पतंजलि योग समिति के योग गुरु राजीव शरण द्वारा सुबह 6:00 से 7:30 दिन तक प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जाएगा। आज के महत्वपूर्ण बैठक में अनुप प्रसाद गुप्ता परमहंस अग्रवाल, बबलू प्रसाद गुप्ता, भगवान प्रसाद गुप्ता, देव कुमार जयसवाल, विनोद जायसवाल, जयराम साव सहित अन्य उपस्थित थे।





