औरंगाबाद। महा समकालीन अभियान के तहत शराब के सेवन वितरण एवं वितरण के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में माली थाना की पुलिस द्वारा 1000 बोतल टनाका देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की शराब की एक बड़ी खेप स्विफ्ट कार से आ रही रही हैैं जिसके आलोक में एसआई दशरथ यादव के नेतृत्व में अन्य सशस्त्र बलों के सहयोग से कुरगाई गांव के समीप उस कार को रोक कर तालाशी ली गई जिसमें 300 एमएल के 1000 बोतल कुल 300 लीटर देसी शराब बरामद किया। पूछ ताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने खुद को कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी हरिओम कुमार बताया है। वहीं इसके बाद उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।