
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी जिसका शव धान की खेत से बरामद किया है। उसके कपड़े जैसे-तैसे थे। इस बीच आशंका हैं कि मृतका के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर शव को फेक दिया गया है। इधर मृतका कि पहचान फेसर थाना अंतर्गत फतेहा गांव निवासी निर्मला देवी के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि मृतका जीविका दीदी है। वह शुक्रवार को अपनी गोतनी एवं ननद के साथ मार्केट करने निकली थी। घर लौटने के क्रम में वह ट्रेन पर चढ़ गयी। वहीं बघोई स्टेशन उतरने के बाद पता चला कि उनकी ननद फेसर बाजार में ही छूट गयी। अपनी ननद को लेने के लिए मृतका पुनः ट्रेन पकड़कर उसकी खोज में निकल पड़ी लेकिन इसी बीच ट्रेन में एक युवक उसे मिला जिसकी सूचना मृतका ने घर वालों को दी। परिजनों ने बताया कि जाखिम तक उसका ट्रेस मिला फिर मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। उसके बाद से मृतका का शव शुक्रवार की देर शाम रफीगंज के गरवा गांव के धान की खेत मे बरामद हुआ। शव को रफीगंज थान की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। वहीं परिजनों ने इस घटना को सामूहिक दुष्कर्म का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। इधर घटना की सूचना मिलते हैं जिला पार्षद अनिल यादव, जिला प्रवक्ता रमेश यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, छात्र राजद जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पूर्व मुखिया अरविंद यादव सहित कई अन्य ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुये जिला अस्पताल के समीप शव के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान नेताओं ने कहा इस घटना में एसआईटी टीम का गठन कर इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले का पर्दाफाश एवं दोषियों को तत्काल गिरफ़्तार किया जाए। कहा कि उन्हें मौत तक फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकार द्वारा मदद की जानी चाहिए।