
औरंगाबाद। नबीनगर के मंझियाव गांव से दूल्हा-दुल्हन को लेकर आ रही एक एक्सयूवी कार में शॉर्ट सर्किट से अचानक उस वक्त आग लग गई जब वह मुफसील थाना क्षेत्र के सुजा कर्मा स्थित उपेन्द्र पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर बाहर निकली थी। जानकरी के मुताबिक ज़िला मुख्यालय के टिकरी मोहल्ले से एक बारात नबीनगर के मझिआंव गांव गयी थी। शादी के बाद सुबह बारात विदा हुयी। उस गाड़ी से दूल्हा-दुल्हन को लेकर गाड़ी से वापस आ रही थी। इसी क्रम में सुजा कर्मा के समीप उपेन्द्र पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर जैसे ही बाहर निकली। चालक ने बोनेट से धुआं उठता देखा तो, गाड़ी को साइड कर अनान फानन में दूल्हा-दुल्हन को उतारा। चालक ने बोनेट खोलकर जैसे ही देखा धुआं कैसे उठा, इसकी जानकारी लेनी चाही वैसे ही आग की लपटें काफ़ी तेज हो गयी और कार धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ कर अलग हट गया। वहीं इसकी सूचना मालिक को दी। लेकिन तब तक बुझाने का कार्य होता कार पूरी तरह आग की चपेट में थी। हालांकि जानकारी मिलते ही गाड़ी मालिक एवं दमकल लेकर पुलिस पर घटनास्थल पहुंचे जिसमें लगभग डेढ़ घण्टे में आग पर काबू पाया।